उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में होगा आयोजित

राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा – सत्र संचालन में नहीं होगी कोई कमी

देहरादून/गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 19 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है।

भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय को अब तक 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं, जिससे सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की संभावना है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि इस बार सत्र को अधिक सुचारु और तकनीकी रूप से सुसज्जित ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभा मंडप को ई-नेवा पोर्टल के तहत पूरी तरह डिजिटाइज किया जा चुका है और साउंडप्रूफिंग जैसे तकनीकी कार्य भी पूर्ण हो चुके हैं।

विधानसभा सचिवालय का दावा है कि सत्र में विधायकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गैरसैंण में विधानसभा सत्र को स्थायी स्वरूप देने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button