मनोरंजन

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म अभिनेता के 50 साल लंबे शानदार फिल्मी सफर के सुनहरे अवसर पर दर्शकों के लिए खास तोहफा बनी। 15 अगस्त को रजनीकांत ने इंडस्ट्री में अपने 50 वर्ष पूरे किए और इसी खुशी को बड़े पर्दे पर ‘कुली’ की रिलीज से और खास बना दिया। दर्शकों ने भी इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए फिल्म को भरपूर प्यार दिया। अब देखते हैं, आठवें दिन इसका प्रदर्शन कैसा रहा।

धमाकेदार ओपनिंग

‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की और पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती चार दिन फिल्म की रफ्तार शानदार रही, हालांकि सोमवार से कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद वीकडेज में फिल्म की पकड़ ठीक-ठाक बनी हुई है।

पहले हफ्ते की कमाई

बुधवार को फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार (आठवें दिन) का कलेक्शन लगभग 4.11 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह फिल्म का पहला हफ्ता 227.61 करोड़ रुपये के टोटल कलेक्शन के साथ खत्म हुआ है। अंतिम आंकड़े आने तक इस आंकड़े में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन का जलवा

350–400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ‘कुली’ अब 250 करोड़ क्लब से थोड़ा दूर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह बजट रिकवर करने की राह पर है, लेकिन वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का जलवा बरकरार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सात दिनों में फिल्म ने दुनिया भर से 432 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

दमदार स्टारकास्ट

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र राव और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

(साभार)

Related Articles

Back to top button