लक्ष्य सेन बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में शी यूकी से हारकर हुए बाहर

दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी ने 54 मिनट में 17-21, 19-21 से भारत के स्टार खिलाडी को दी मात
नई दिल्ली। भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में सफर बेहद निराशाजनक रहा। पुरुष एकल में उनका मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीनी स्टार शी यूकी से हुआ, जिसमें लक्ष्य शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गए। 54 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य 17-21, 19-21 से पीछे रहे और फाइनल में प्रवेश का मौका गंवा बैठे।
शी यूकी ने लक्ष्य के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा और लंबे समय से चल रहे मुकाबलों में उन्हें चौथी बार हराया। शुरुआती लम्बी रैलियों और आक्रामक खेल के बावजूद लक्ष्य महत्वपूर्ण पलों में पिछड़ गए और शी की मजबूत डिफेंस और शानदार फिनिशिंग का सामना नहीं कर सके। लक्ष्य इस विश्व चैंपियनशिप में पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान की निराशा को भुलाकर वापसी की उम्मीद में आए थे, लेकिन शी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
मैच की शुरुआत रोमांचक रही। पहले गेम में 47 शॉट की लंबी रैली के दौरान लक्ष्य ने ‘लाइन कॉल’ में गलती की, जिससे शी 3-2 की बढ़त में आगे हो गए। इसके बाद शी ने लगातार तेज स्मैश खेलते हुए 10-6 की बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 11-11 कर दिया। शी ने दमदार स्मैश की मदद से 14-11 की बढ़त बनाई, जिसे लक्ष्य ने 14-16 तक पहुंचाया। अंततः पहले गेम में शी ने 21-17 से जीत दर्ज की।
दूसरे गेम की शुरुआत भी करीबी रही। दोनों खिलाड़ी 5-5 तक बराबरी पर रहे, लेकिन शी ने अपनी गति और ताकत का उपयोग करते हुए 14-9 की बढ़त बनाई। लक्ष्य ने 16-17 तक वापसी की, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में दो आसान गलतियों के कारण शी ने 21-19 से जीत सुनिश्चित की।
शी यूकी इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और जनवरी 2024 से अब तक अपने सभी नौ फाइनल मुकाबले जीत चुके हैं।