उत्तराखंड
हल्द्वानी में स्कूल बस हादसा, बस पलटने से मची अफरा-तफरी, 30 बच्चे थे सवार

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में एक स्कूल बस के पलटने की खबर से हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 30 बच्चे सवार थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के कारणों का अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चल पाया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा और पुलिस को सूचना दी। प्रशासन द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।