‘लोका चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 61 करोड़ के पार पहुंची कमाई

सिनेमाघरों में एक साथ 6 नई फिल्में रिलीज़ हुई हैं। इनमें से कुछ फिल्मों ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई भी की है, लेकिन मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ की रफ्तार पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ा। 30 से 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगातार अच्छे कलेक्शन के दम पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खास बात यह है कि वीकडेज़ में भी फिल्म रोज़ाना 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर रही है।
फिल्म की कमाई का ग्राफ
फिल्म ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 4 करोड़ रुपये पहुंचा। वीकेंड पर फिल्म ने शानदार उछाल दर्ज की—शनिवार को 7.6 करोड़ और रविवार को 10.1 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद हफ्तेभर में फिल्म लगातार 7 करोड़ से ऊपर कमाई करती रही। पहले हफ्ते का कुल कारोबार 54.7 करोड़ रुपये रहा।
टोटल कलेक्शन
नौवें दिन तक ‘लोका चैप्टर 1’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.09 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसी अवधि में रिलीज़ हुई मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ महज 22.66 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई, जबकि दर्शकों की पहली पसंद ‘लोका चैप्टर 1’ बनी रही।
नई फिल्मों के बीच भी कायम है पकड़
कल रिलीज़ हुई ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘बागी 4’, ‘द कंज्यूरिंग’, ‘उफ्फ ये सिय्यापा’ और ‘दिल मद्रासी’ जैसी फिल्मों ने पहले दिन ठीक-ठाक बिज़नेस किया। लेकिन इनका असर ‘लोका चैप्टर 1’ की कमाई पर नहीं पड़ा। यह फिल्म लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में सफल हो रही है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘लोका चैप्टर 1’ में कल्याणी प्रियदर्शन, टोविनो थॉमस, नास्लेन के गफूर और सैंडी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है, जबकि इसे दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है। कहानी एक रहस्यमयी लड़की ‘चंद्रा’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दुश्मनों को सबक सिखाती है।
(साभार)