उत्तराखंड

सीएम धामी ने केसरवाला और मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

पीड़ित परिवारों से भेंट कर दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के केसरवाला और मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद और राहत का आश्वासन दिया।

 सीएम धामी ने केसरवाला और मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जिन मार्गों पर भूस्खलन की आशंका है, वहां पर्यटकों की आवाजाही को तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और सरकार हर पीड़ित परिवार की सुरक्षा व सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button