मनोरंजन

मोहनलाल का इंटेंस अवतार- ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए उत्साहित थे, और अब मोहनलाल की शानदार एंट्री का पहला संकेत उनके फैंस को मिल गया है। इस झलक में मोहनलाल एक योद्धा के रूप में बेहद इंटेंस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल को त्रिशूल और ढाल के साथ पेश किया गया है, जिसमें उनकी सिर्फ एक आंख चमकती नजर आ रही है। इस इंटेंस अवतार के साथ मोहनलाल ने कैप्शन लिखा है: “युद्ध, भावनाएं और दहाड़।” इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर 18 सितंबर को रिलीज़ होने की जानकारी भी दी है, जिसका बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म ‘वृषभा’ को नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो मायथोलॉजी पर आधारित है। फिल्म को कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें शानदार बैटल सीक्वेंस और हाई-एंड वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। पैन इंडिया रिलीज के रूप में तैयार ‘वृषभा’ मलयालम और तेलुगु में शूट की गई है और हिंदी व कन्नड़ में भी रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।

इससे पहले मोहनलाल इस साल ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा वे विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ में भी दिखाई दिए थे। मोहनलाल ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ की भी घोषणा कर दी है, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।

(साभार)

Related Articles

Back to top button