‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर दिखेगी इश्क की दीवानगी

‘सनम तेरी कसम’ में अपनी रोमांटिक अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे एक बार फिर पर्दे पर इश्क में पागलपन भरी प्रेम कहानी लेकर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक हर्षवर्धन के गहन किरदार और इमोशनल कहानी को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर से पहले गानों ने बढ़ाया क्रेज
फिल्म का टीज़र और पहले से रिलीज हुए तीन गानों ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी थी। खासकर टाइटल ट्रैक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। अब ट्रेलर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है, जिससे दोनों फिल्मों के बीच कड़ी बॉक्स ऑफिस टक्कर देखने को मिलेगी। ‘थामा’ जहां हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म है, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी के लिए चर्चा में है।
(साभार)