‘दे कॉल हिम ओजी’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63.75 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका किया। दो हफ्तों में, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 186.66 करोड़ रुपये की कमाई कर लगभग 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की कगार पर पहुँच गई है।
200 करोड़ के क्लब की ओर कदम
फिल्म को सिनेमाघरों में 14 दिन पूरे हो गए हैं। बुधवार को फिल्म ने लगभग 76 लाख रुपये की कमाई की, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा 200 करोड़ के करीब पहुँच रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सफलता
‘ओजी’ ने रिलीज़ के 11 दिनों में ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। पॉपुलैरिटी का यह स्तर दर्शकों के उत्साह और फिल्म के शानदार कंटेंट को दर्शाता है। हालांकि हाल ही में रिलीज़ हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने थोड़ी रफ्तार कम कर दी है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की तेज़ रफ्तार कहानी, दमदार एक्शन और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस ने इसे बड़े स्तर पर हिट बना दिया है। खास बात यह है कि इमरान हाशमी ने इस फिल्म में साउथ में डेब्यू किया और विलेन की भूमिका में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया।
(साभार)