निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
दोस्तों के साथ घूमने आया था दिल्ली निवासी युवक, अधूरे हिस्से से फिसलकर गिरा नदी में
ऋषिकेश। ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक युवक गंगा नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था और सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी और रोक के बावजूद पर्यटक निर्माणाधीन पुल पर चढ़ने से बाज नहीं आ रहे थे। इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक युवक अधूरे कांच के पुल के हिस्से पर पहुंच गया। वहां निर्माण कार्य जारी था और कुछ हिस्सों पर शीशे का काम पूरा नहीं हुआ था। अचानक पैर फिसलने से वह सीधे गंगा में जा गिरा।
सेतु निर्माण में जुटे मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण काम बार-बार बाधित हो रहा है। कई पर्यटक रोकने पर बहस करने लगते हैं और खुद को वीआईपी बताकर धमकाते हैं। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले थे।
निर्माण एजेंसी ने बताया कि पुल का कार्य अंतिम चरण में है, इसलिए प्रशासन को पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय करना चाहिए, जिससे आवागमन नियंत्रित रहे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।