मनोरंजन

बॉर्डर 2 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, भारतीय सेना की वर्दी में नजर आये अभिनेता

Varun Dhawan Border 2 First Look Out: बॉलीवुड की क्लासिक वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर फैन्स की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है। ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का पहला लुक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। पोस्टर में वरुण भारतीय सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं, चेहरा धूल-धुएं से ढका और एक्सप्रेशन पूरी तरह युद्ध मोड में। लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह पोस्टर ट्रेंड करने लगा।

फैंस कह रहे- वरुण का करियर का सबसे इंटेंस लुक
वरुण की इस तस्वीर को देखकर कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि यह रोल एक्टर के करियर की दिशा बदल सकता है। कुछ फैन्स ने तो इस फिल्म को “100 करोड़ ओपनर” तक बताना शुरू कर दिया है। पोस्टर में वरुण धवन हाथ में राइफल लिए रणभूमि के बैकड्रॉप में दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद उग्र और तीखा नजर आएगा।

23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। यानी रिपब्लिक डे वीकेंड पर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी। मेकर्स का फोकस केवल मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय सेना के साहस और शौर्य को बड़े पर्दे पर नए अंदाज़ में पेश करना है।

भूषण कुमार – जेपी दत्ता की बड़ी कोलैबोरेशन
इस बार फिल्म में केवल सनी देओल ही नहीं बल्कि वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसी कास्ट भी शामिल है। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। टीम का दावा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में वॉर जॉनर की नई परिभाषा तय करेगी।

(साभार)

Related Articles

Back to top button