उत्तराखंड

सीएम धामी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर समस्त प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी बोले— वंदे मातरम् भारतीय अस्मिता और राष्ट्रभावना का अमर प्रतीक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ भारतीय अस्मिता और राष्ट्रभावना का अमर प्रतीक है। यह गीत हमें बार-बार यह स्मरण कराता है कि आज़ादी केवल अधिकार नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति उत्तरदायित्व भी है—उसकी सेवा, सम्मान और संरक्षण का संकल्प।

सीएम धामी ने कहा कि हर वर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय गीत की वर्षगांठ केवल एक गीत का उत्सव नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति शाश्वत निष्ठा और प्रेम की पुनर्पुष्टि का अवसर है।

Related Articles

Back to top button