उत्तराखंड

महाराज ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से की शिष्टाचार भेंट

साइबर क्राइम और साइबर कानूनों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली/ देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की।

भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच साइबर क्राइम और साइबर कानूनों को सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा समाज की मूल आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कड़े कानूनी प्रावधानों के माध्यम से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

बैठक में दोनों मंत्रियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर विचार साझा करते हुए राज्य और केंद्र के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button