मनोरंजन

‘राहु केतु’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज, एक बार फिर साथ आये पुलकित–वरुण

दर्शकों को एक बार फिर पेट पकड़कर हंसाने के लिए पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पूरी तरह तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘राहु केतु’ का टीज़र रिलीज हो चुका है, जिसमें कॉमेडी और अफरा-तफरी से भरी कहानी की पहली झलक देखने को मिली। खास बात यह है कि गंभीर भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अमित सियाल भी इस बार फिल्म में एक अलग किरदार में नजर आ रहे हैं।

टीज़र में दिखा तांडव—जहां जाते हैं, मुसीबत साथ ले जाते हैं

टीज़र के अनुसार, पुलकित और वरुण ऐसे दो किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें गांव वाले मनहूस मानते हैं। इनके आसपास पहुँचते ही लोगों की जिंदगी में मुसीबतों की बारिश होने लगती है। कहानी में ‘राहु–केतु’ का दिलचस्प कनेक्शन भी दिखाया गया है, जो हास्य के साथ मिस्ट्री का तड़का लगाता है।

अमित सियाल की खास भूमिका—कॉमेडी में गहराई जोड़ता नया ट्विस्ट

टीज़र के आगे बढ़ते ही अमित सियाल की दमदार एंट्री होती है। उनका किरदार पुलकित और वरुण की वजह से परेशान हो जाता है और बाद में दोनों के बीच तीखी टकराव भी दिखाई देता है। कॉमेडी सेटअप के बीच अमित सियाल का नेगेटिव शेड कहानी में एक नया रंग भरता है।

16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म

‘राहु केतु’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अमित सियाल के साथ शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है और यह 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

Related Articles

Back to top button