खेल

चौ तिएन-चेन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन

खिताब की दहलीज पर लक्ष्य सेन, अब तानाका या लिन से होगा रोमांचक फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। भारत के उभरते बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 में दमदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल के फाइनल में कदम रख दिया है। शनिवार को हुए रोमांचक सेमीफाइनल में लक्ष्य ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी और टूर्नामेंट के दूसरे वरीय चौ तिएन-चेन को कड़े मुकाबले में 17-21, 24-22, 21-16 से मात देकर अपनी प्रतिभा और मानसिक मजबूती का शानदार परिचय दिया। करीब 86 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी का जुझारूपन साफ झलकता रहा।

पहला गेम: शुरुआती दबदबा चेन के नाम
मुकाबले की शुरुआत लक्ष्य के लिए उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। धीमी शुरुआत का फायदा उठाते हुए चेन ने आक्रामक खेल दिखाया और 11-6 की मजबूत बढ़त बना ली। लक्ष्य ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन unforced errors ने उन्हें नुकसान पहुंचाया और पहला गेम 17-21 से उनके हाथ से निकल गया।

दूसरा गेम: संघर्ष, रणनीति और शानदार वापसी
दूसरे गेम में लक्ष्य ने अपनी लय वापस पाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियाँ और तेज़ तर्रार नेट गेम देखने को मिला। स्कोर कई बार बराबरी पर पहुंचा, लेकिन निर्णायक क्षणों में लक्ष्य के दमदार स्मैश और संयमित खेल ने उन्हें 24-22 से गेम जीतने में मदद की। यह जीत मैच को पूरी तरह नई दिशा में ले गई।

तीसरा गेम: गति, फिटनेस और जीत की चमक
निर्णायक गेम में लक्ष्य ने तेज़-तर्रार शुरुआत की और 6-1 की बढ़त हासिल कर चेन पर दबाव बना दिया। अनुभवी ताइपे खिलाड़ी तीसरे गेम में थके हुए नजर आए, जबकि लक्ष्य हर शॉट पर पूरा नियंत्रण रखते हुए खेलते दिखे। शानदार नेट ड्रॉप्स और सटीक स्मैश की बदौलत उन्होंने अंतिम गेम 21-16 और मैच अपने नाम किया।

फाइनल में महत्वपूर्ण चुनौती
अब खिताबी मुकाबले में लक्ष्य सेन का सामना या तो जापान के युशी तानाका से होगा या चीनी ताइपे के पाँचवीं वरीयता वाले लिन चुने-यी से। इस सीजन लक्ष्य अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं, ऐसे में यह फाइनल उनके लिए खिताबी सूखे को खत्म करने का बड़ा मौका है।

Related Articles

Back to top button