‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, छह दिनों में पार किया 170 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ ‘धुरंधर’ का दबदबा छाया हुआ है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म शानदार रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है और दर्शकों व फिल्मी जगत की हस्तियों से लगातार तारीफ बटोर रही है।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकारों से सजी ‘धुरंधर’ को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने शुरुआत से ही कमाई का ऐसा ग्राफ कायम किया है, जो कई बड़ी फिल्मों को चुनौती दे रहा है। केवल छह दिनों में फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
कलेक्शन रिपोर्ट
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 28 करोड़ रुपए जुटाए थे। वीकेंड में फिल्म की गति और तेज हुई, जहां शनिवार और रविवार मिलाकर करीब 75 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इसके साथ ही फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
पांचवें दिन फिल्म ने 150 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली। वहीं छठे दिन यानी बुधवार को ‘धुरंधर’ ने 26.50 करोड़ रुपए कमाए। गुरुवार सुबह तक फिल्म 5 लाख रुपए का और बिज़नेस कर चुकी थी। इस तरह कुल छह दिनों में फिल्म की कमाई 179.80 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। अनुमान है कि फिल्म आज 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
(साभार)




