उत्तराखंड

उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कच्चे मकान की दीवार ढहने से मां-बाप और दो मासूम बच्चों की गई जान, गांव में पसरा मातम

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर रात दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ओडाटा गांव के मोरा तोक में एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ चार जिंदगियां छीन लीं, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया।

हादसे में 26 वर्षीय गुलाम हुसैन, उनकी 23 वर्षीय पत्नी रुकमा खातून, तीन साल का बेटा आबिद और दस माह की बेटी सलमा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ, जब सभी गहरी नींद में थे। तेज बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, और अचानक ढहने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया।

सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं। तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने पुष्टि की कि मलबा काफी भारी था और समय पर बचाव मुश्किल हो गया। प्रारंभिक जांच में कमजोर दीवार और बारिश को हादसे की वजह बताया गया है।

गांव में मातम पसरा हुआ है। मासूम बच्चों की किलकारियों से गूंजता आंगन अब खामोश है, और हर आंख नम है। यह हादसा एक कड़वा सबक भी है—कि असुरक्षित मकानों की समय रहते मरम्मत न हो तो जानलेवा साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button