मनोरंजन

‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

एक्शन और रोमांच के प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, खूनखराबा और थ्रिलिंग सीन देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों को पहले मिनट से ही बांधकर रख देते हैं। इसके अंदाज और एक्शन की शैली कहीं न कहीं ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसी फिल्मों की याद दिला रही है।

खूबसूरत फिल्मी डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन
ट्रेलर की शुरुआत एक वॉइसओवर से होती है, जिसमें कहा जाता है: “लव स्टोरी तो बहुत सुनी थीं, देखी थीं। लेकिन ऐसी एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी पहली बार देखी है।” इसके बाद संजय दत्त की एंट्री होती है, जो खून से लथपथ सफेद कोट-पैंट में नजर आते हैं। 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में दिलचस्प फिल्मी डायलॉग्स के साथ-साथ हाई-एड्रेनालिन एक्शन और रोमांचक खूनखराबा दिखाया गया है। ट्रेलर में यह भी बताया गया है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी मानसिक तनाव और हैलोसिनेशन (मतिभ्रम) से ग्रसित है।

फिल्म की बाकी कास्ट और एक्शन सीन
ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा जैसी कास्ट भी नजर आती है। कुछ सीन में टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर के रूप में दिखाई देते हैं, जबकि संजय दत्त खतरनाक विलेन के किरदार में अंधाधुंध खूनखराबा कर रहे हैं। इसके अलावा, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आती हैं।

बॉक्स ऑफिस टकराव
‘बागी 4’ का निर्देशन हर्षा ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी दस्तक दे रही है, जिससे दोनों फिल्मों के बीच रोमांचक टकराव की संभावना बनी हुई है।

(साभार)

Related Articles

Back to top button