‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिन में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का इंतजार दर्शकों के बीच लंबे समय से था, और रिलीज के साथ ही यह इंतजार जश्न में बदल गया। गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़कियों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और फिल्म की कमाई ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है।
ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत
रिलीज के पहले ही दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की। कन्नड़ संस्करण से 19.6 करोड़ रुपये, तेलुगु से 13 करोड़, हिंदी से 18.5 करोड़, तमिल से 5.5 करोड़ और मलयालम से 5.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और इसने करीब 46 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री कर ली।
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा 2’ की गूंज
शनिवार को फिल्म की कमाई ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। तीसरे दिन ‘कांतारा 2’ ने करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 120 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है, जिससे इसका ब्लॉकबस्टर होना तय माना जा रहा है।
तीसरे पार्ट का ऐलान, बढ़ी उत्सुकता
फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद संभाली है। यह फिल्म साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इसके साथ ही मेकर्स ने तीसरे पार्ट ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मणि वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
कहानी की झलक
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब साम्राज्य के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कथा में भगवान शिव के भक्त ‘कांतारा’ गांव के लोगों और राजा विजयेंद्र (जयराम) के बांगरा साम्राज्य के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। राजा के पूर्वज ईश्वर के मधुबन पर कब्जा करना चाहते थे, लेकिन दैव की शक्ति ने उन्हें रोक दिया। फिल्म दर्शकों को एक बार फिर आस्था, परंपरा और शक्ति की उस रहस्यमय दुनिया में ले जाती है, जिसने पहले भाग को भी अविस्मरणीय बना दिया था।
इस हफ्ते ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज हुई, लेकिन ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे उसका जादू फीका पड़ गया है।
(साभार)