मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, 550 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा लगातार बना हुआ है। रिलीज के 17 दिन बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वीकडेज में मजबूत प्रदर्शन करने के बाद वीकएंड पर एक बार फिर इसके कलेक्शन में जोरदार उछाल देखा गया। तीसरे रविवार को भी फिल्म ने शानदार कारोबार करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़

आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने न सिर्फ नई फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि पहले से कायम कई बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। साल 2025 की यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

तीसरे वीकएंड में भी जबरदस्त कमाई

फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म ने 34.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही यह तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। वहीं तीसरे रविवार को फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपये कमाए।

600 करोड़ क्लब पर नजर

‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन अब 555.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म का अगला लक्ष्य 600 करोड़ क्लब में एंट्री करना है। खास बात यह है कि 25 दिसंबर तक इसके सामने कोई बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे इसकी कमाई को और रफ्तार मिल सकती है।

तीसरे रविवार की सबसे बड़ी हिट

तीसरे रविवार के कलेक्शन के मामले में ‘धुरंधर’ ने पुष्पा 2, छावा, स्त्री 2 और जवान जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज फिल्मों की कमाई की रेस में फिलहाल सिर्फ ‘छावा’ ही इससे आगे है, जिसका कुल नेट कलेक्शन 601.54 करोड़ रुपये रहा है।

स्टारकास्ट बनी बड़ी ताकत

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार कहानी और स्टारकास्ट के दम पर ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में और नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

(साभार)

Related Articles

Back to top button