खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बढ़ा रहा टीम इंडिया की चिंता

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया आज यानि गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में बढ़त को और मजबूत करने उतरेगी। कटक में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से एकतरफा दबदबा बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। अब मुल्लांपुर में नजरें इस बात पर होंगी कि टीम मैनेजमेंट विजयी संयोजन को बरकरार रखते हैं या फिर किसी बदलाव पर दांव खेलते हैं।

गिल की वापसी फीकी, टीम को दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पहले टी20 में भारत ने वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और हर्षित राणा को बाहर रखा था। सबसे ज्यादा चर्चा सैमसन को बाहर किए जाने की रही, जबकि अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली। चोट से उबरकर लौटे गिल खुद को साबित नहीं कर सके और मात्र 4 रन पर आउट हो गए। पिछले कुछ महीनों से उनके फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में दूसरे टी20 में उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी।

गिल को टीम से बाहर करने की संभावना कम है, लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि पावरप्ले में वे अपनी भूमिका कैसे निभाएं क्योंकि उनकी खेलने की शैली अभिषेक शर्मा जैसी आक्रामक नहीं है।

सूर्यकुमार यादव की लय पर बढ़ती चिंता

कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म भी टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा है। टी20 विश्व कप 2026 से पहले सूर्यकुमार का लय में लौटना बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद में है ताकि मध्यक्रम की मजबूती बरकरार रह सके।

सैमसन की प्लेइंग-11 में वापसी मुश्किल

टीम इंडिया अपने विजयी संयोजन को बदलने के मूड में नहीं दिख रही। ऐसे में दूसरे मैच में भी सैमसन को मौका मिलने की संभावना कम है।
पहले मैच में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपने ऑलराउंड कौशल को फिर साबित कर दिया।

हार्दिक 100 टी20 विकेट पूरे करने के मुहाने पर

कटक टी20 में एक विकेट लेकर हार्दिक पंड्या 99 विकेट पर पहुंच गए हैं। यदि वे दूसरे टी20 में एक और विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में अभी अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

अर्शदीप–कुलदीप को साथ खिलाना मुश्किल!

टीम मैनेजमेंट के संकेत बताते हैं कि भारत एक ऐसा संतुलन चाहता है जिसमें आठवें नंबर तक बल्लेबाजी हो सके। ऐसे में अर्शदीप और कुलदीप यादव दोनों का एक साथ खेलना कठिन लगता है। कटक में मिली सफलता के बाद अर्शदीप को दोबारा मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। बुमराह भी अपनी लय से दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में दबाव में डालने की क्षमता रखते हैं।

भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20: मैच डिटेल्स

मैच की तारीख: 11 दिसंबर (गुरुवार)
स्थान: महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
समय: शाम 7:00 बजे शुरू, टॉस शाम 6:30 बजे
लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार

Related Articles

Back to top button